Jitiya Vrat 2021: जितिया व्रत का महत्व | जितिया व्रत का क्या फल मिलता है | Boldsky

2021-09-28 224

According to the Hindu calendar, Jivitputrika Vrat is observed every year on the Ashtami date of Krishna Paksha in the month of Ashwin. It is also called Jivitputrika or Jitiya Vrat. Mothers keep this fast with the wish of getting children and long life of their children. This festival lasts for three whole days. It is also considered one of the toughest fasts. Mothers observe this fast for the sake of their children, fasting and nirjala. This time the festival of Jivitputrika Vrat will run from 28 September to 30 September. The Jivatputrika Vrat will begin on 28th September with a bath and eat and on 29th September, the whole day Nirjala fast will be observed. On the next day on 30 September, this festival will be concluded with the end of the fast.

हिंदू कैलेंडर के हिसाब से प्रत्येक वर्ष अश्विन मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत रखा जाता है। इसे इसे जीवित्पुत्रिका या जितिया व्रत भी कहा जाता है। इस व्रत को माताएं संतान प्राप्ति व अपनी संतान की लंबी आयु की कामना के साथ रखती हैं। यह पर्व पूरे तीन दिन तक चलता है। इसे भी कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। माताएं अपनी संतान के लिए ये व्रत निराहार और निर्जला करती हैं। इस बार जीवित्पुत्रिका व्रत का पर्व 28 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक चलेगा। जीवत्पुत्रिका व्रत 28 सितंबर को नहाए खाए के साथ आरंभ होगा और 29 सितंबर को पूरे दिन निर्जला उपवास रखा जाएगा। इसके अगले दिन 30 सितंबर को व्रत का पारण होने के साथ ही इस पर्व का समापन किया जाएगा।

#JitiyaVrat2021

Free Traffic Exchange

Videos similaires